भगवान श्री चित्रगुप्त शोभायात्रा 12 नंबर और चित्रांश महासम्मेलन 13 नवंबर को

News from - Arvind Chitransh 

भगवान श्री चित्रगुप्त शोभायात्रा 12 नंबर और चित्रांश महासम्मेलन 13 नवंबर के लिए आजमगढ़ के सांसद निरहुआ ने दी शुभकामनाएं 

     आजमगढ़ । चित्रांश महासभा के अध्यक्ष सुभाषचंद्र श्रीवास्तव और महामंत्री जगदंबा लाल श्रीवास्तव के साथ सामूहिक बैठक में जाने माने प्रमुख समाजसेवी एवं सांस्कृतिककर्मी अरविंद चित्रांश ने सभी कायस्थ बंधुओं से जोर शोर से उपस्थित होने के लिए निवेदन करते हुए कहा कि कायस्थ मिलन समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम में सपरिवार उपस्थित होकर चित्रांश महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए 12 नवंबर 2022 को 12 बजे से भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज की शोभायात्रा (शहर भ्रमण) जनपद के समस्त कायस्थ बंधुओं द्वारा मोटर, गाड़ी, बैनर, झंडा, डंडा  के साथ अपनी शक्ति,सामर्थ्य और एकता का प्रदर्शन करेंगे। 


     13 नवंबर 2022 को राहुल प्रेक्षागृह सिधारी पर बृहद कायस्थ सम्मेलन और सांस्कृतिक आयोजन सुबह 9:00 से 5:00 तक लगातार चलते हुए, कायस्थ  समाज का उत्थान पर संगोष्ठी और जाने-माने कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक आयोजन होगा। साथ में चाय-नाश्ता, भोजन समय समय पर मिलता रहेगा।

     आजमगढ़ के सांसद और फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ द्वारा सम्मेलन के लिए शुभकामना देने से कायस्थ समाज के पदाधिकारियों ने बधाई दी और चित्रांश महासभा के पदाधिकारियों ने जनपद के सभी कायस्थ समाज के लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि दोनों दिन, समय से पहुंचकर इस 2 दिवसीय सांस्कृतिक, सामाजिक और पारिवारिक महासम्मेलन और शोभायात्रा में अपनी शक्ति,सामर्थ्य और एकता का प्रदर्शन करते हुए चित्रांश महासम्मेलन को सफल बनाऐ।