News from - अरविंद चित्रांश
पूर्वांचल के प्रमुख समाजसेवी अरविंद चित्रांश को राजधानी के वृद्धा एवं मूक बधिर आश्रम में विशेष अतिथि बनाना गौरव की बात
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में साहनी फाउंडेशन के तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण हेतु सुमन साहनी हेल्थ केयर सेंटर का उद्घाटन एम्स दिल्ली के पूर्व निदेशक, पदमश्री डॉ दीपक गुलेरिया द्वारा शुभारंभ और आम आदमी पार्टी के विधायक भूपेंद्र सिंह जून द्वारा वृद्धाश्रम और मूक बधिर बच्चों के कंप्यूटर स्कूल का उद्घाटन करते हुए हजारों महिलाओं के साथ विशाल भंडारा किया गया.
पूर्वांचल के प्रमुख समाजसेवी एवं लेखक निर्देशक अरविंद चित्रांश ने कहा कि जहां रंगपुरी पहाड़ी पर अद्भुत नजारा रहा. वही देश की राजधानी में हमें भी विशेष अतिथि के रुप में चेयरमैन अशोक साहनी और परम सहयोगी पारस गौड़ के आग्रह पर ह्रदय भाव से भरा आयोजन में हिस्सा बनाना, दिल्ली जैसे देश की राजधानी में अद्भुत रहा ।
यह तीनों आयोजन एक साथ कराने वाले साहनी फाउंडेशन के चेयरमैन, प्रमुख उद्योगपति और समाजसेवी अशोक साहनी का यह भाव समाज को दिल से सोचने को मजबूर कर देता है कि अगर नवरात्रि में देवी मां सबके घरों में है, तो यह मां, बृद्धा आश्रम में कौन है? यह मूक बधिर बच्चे कौन है? इन्हें किस भगवान ने बनाया है?
जिसे प्यार स्नेह के साथ एजुकेशन की भी जरूरत है. यह माताएं और यह हमारे नन्हे मुन्ने बच्चे, जिन्हें समाज के साथ मिलकर सवारने की जरूरत है,. इसीलिए निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के साथ विद्यालय और कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर खोला गया है. इस तरह से सेंटर और आश्रम भारत के कोने-कोने में खोलने चाहिए।