News from - Arvind Chitransh
समाज में लड़कियों को सम्मानित दर्जा देना जरूरी-एसडीएम संतरंजन
आजमगढ़। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रमुख समाजसेवी अरविंद चित्रांश द्वारा जनपदीय भ्रमण के दौरान मेहनगर के उपजिलाधिकारी संतरंजन ने बहुत बड़ी बात कहते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस हर साल विश्व की सभी स्त्रियों को पुरुष के बराबर की समानता और समाज में प्रतिष्ठा हासिल करने के लिए शुरू किया गया।
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस हर साल स्त्री और पुरुष की समानता को दर्शाता है और स्त्री के जीवन में आने वाली कठिनाइयों को सबके समक्ष रखते है ताकि उनको सम्मान और उसे उनके बलिदान के लिए उन्हें वह हक मिल सके जिसके वह हकदार है। एक बालिका के जीवन में आने वाली चुनौती और परेशानियों के बारे में सभी को जागरुक करने के लिए अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस हर साल मनाया जाता है।