दीपशिखा ग्रुप ऑफ़ कॉलेज में गरबा-डंडिया का आयोजन

News from - DS Group                

     जयपुर .दीपशिखा ग्रुप ऑफ़  कॉलेज  मानसरोवर में शनिवार 1 अक्टूबर को गरबा और डंडिया कार्यक्रम आयोजित किया गया ।


इस अवसर पर  कॉलेज के समस्त छात्र छात्राओं ने उल्लास से कार्यक्रम  में भाग लिया । रंग बिरंगे परिधानों से सुस्सजित  विद्यार्थियों ने  मनमोहक गरबा एवं डंडिया द्वारा कार्यक्रम को जोश से भर दिया ।

बॉलीवुड के गीतों पर सभी उपस्थित फैकल्टी ने भी  जमकर नृत्य किया । संस्था के चेयरमैन प्रेम सुराना एवं वाईस चेयरमैन डॉ अंशु सुराना ने बताया की इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों में नव उर्जा का संचार होता है .

कॉलेज की डायरेक्टर डॉ रीता बिष्ट एवं एवं मैनेजमेंट विभाग के डायरेक्टर डॉ रुस्तम बोहरा ने बेस्ट डांस बेस्ट ड्रेस  इत्यादी विजताओं को पुरस्कार दिया ।

प्राचार्य डॉ रीनू लुल्ला द्वारा इस इवेंट के सफलतापूर्वक संयोजन के लिए निलेश शर्मा, नितिन जैन  एवं समस्त  फैकल्टी  को धन्यवाद दिया ।