News from - Arvind Chitransh
मंडप का मुहूर्त रामलीला कलाकारों के गांव -- हरीश पाठक
आजमगढ़। ऐतिहासिक क्षेत्र डिप्टी की छांवनी रघुपुर, रुकुंदीपुर, टिकट पैठान, जुड़ारामपुर, अरहरिया होते हुए गोवर्धनपुर की ऐतिहासिक रामलीला की धरती पर भाजपा के वरिष्ठ नेता, प्रमुख समाजसेवी प्रधान हरीश पाठक और अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी संगम भारत के संयोजक, प्रमुख समाजसेवी अरविंद चित्रांश के क्षेत्र में भोजपुरी फिल्म मंडप का मुहूर्त संपंन हुआ।
साथ ही सांसद द्वारा जनसमस्याओं की सुनवाई भी की गई। जिसका सारा श्रेय सांसद निरहुआ के प्रतिनिधि, भोजपुरी फिल्म अभिनेता संतोष श्रीवास्तव को रहा। एस.आर.के.प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही मंडप फिल्म के प्रोड्यूसर रोशन सिंह, डायरेक्टर आनंद सिंह, लेखक मनोज पांडेय, अभिनेता सुशील सिंह, संजय पांडे, सांसद प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव, समर्थ चतुर्वेदी, विद्या सिंह,पल्लवी कोली, हीरोइन आम्रपाली दुबे ने सामूहिक रूप से फिल्म के हीरो सांसद दिनेश निरहुआ के साथ विधिवत पूजा पाठ करने के बाद, सांसद जनता के साथ आकर बैठ कर जनसुनवाई करने लगे और आपदा क्षेत्र से लेकर आसपास के सभी जनसमस्याओं को सुनकर देर रात तक निवारण करते रहे।