News from - Arvind Chitransh
दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी संगम भारत के संयोजक अरविंद चित्रांश ने कहा कि पूर्वांचल के भोजपुरिया गरिमा और महत्व को दिल्ली प्रदेश में चमकाने वाले भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार एवं दिल्ली प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष, सांसद मनोज तिवारी ने आज दिल्ली में छतरपुर स्थित माँ कत्यायनी के दर्शन - पूजा की.
उन्होंने देशवासियों की कुशलता के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि नवरात्र के प्रथम दिन माँ शैलपुत्री ने, द्वितीया को माँ ब्रह्मचारिणी ने, तृतीया को माँ चंद्रघंटा ने, चतुर्थी को माँ कुश्मांडा ने, पंचमी को माँ स्कंदमाता ने व आज छठे दिन माँ कात्यायनी ने देशवासियों को शक्ति, यश और सुख वैभव का आशीष दे रही है. आप अपनी नित्य साधना में लगे रहिये।