News from - Jitendra Naag
श्री चित्रगुप्त क्लब, जयपुर द्वारा कायस्थ समाज का लोकप्रिय कार्यक्रम डाँडिया महोत्सव-2022 का आयोजन
जयपुर. शनिवार, 15 अक्टूबर 2022 को शाम 7 बजे से 10 बजे तक मरुधर माथुर समाज, मानसरोवर, जयपुर में सफलता पूर्वक आयोजित किया गया. जिसमें समाज के बच्चों, महिलाओं और पुरुषों ने बहुत बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पवन गोयल (अध्यक्ष, गोपालपुरा बाई पास व्यापार मंडल और प्रबंध निदेशक, होटल ग्रांड सफारी), अनूप बरतरिया (अध्यक्ष, कायस्थ जनरल सभा, मुख्य प्रबंध निदेशक, वर्ल्ड ट्रेड पार्क), विशिष्ट अतिथि शिहान राधे गोविंद माथुर बरवाड़ा वाले (फाउंडर, नलिनी फाउंडेशन), धीरज झामरिया (आर्किटेक्ट इंटीरियर डिजाइन), अभिषेक भारद्वाज (जन सेवक, सांगानेर विधानसभा), अतिथि अवध बिहारी माथुर (अध्यक्ष, श्री चित्रगुप्त ज्ञान मंदिर समिति, कार्यकारी अध्यक्ष, कायस्थ जनरल सभा), अनिल माथुर (संरक्षक, श्री चित्रगुप्त क्लब, अध्यक्ष, कायस्थ समाज़ सेवा संस्थान, महासचिव, कायस्थ जनरल सभा), देवेंद्र सक्सेना 'मधुकर' (सचिव, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, अध्यक्ष, कायस्थ हितकारिणी सभा, को-ऑर्डिनेटर, कायस्थ जनरल सभा), गोपी मोहन माथुर (संरक्षक, श्री चित्रगुप्त क्लब, अध्यक्ष, सचिव, कायस्थ हितकारिणी सभा, अध्यक्ष, नंद लाल रुक्मणी देवी कायस्थ चेरिटेबल ट्रस्ट) थे. कार्यक्रम का मंच संचालन जितेंद्र नाग और अंजू माथुर द्वारा प्रभावी ढंग से किया गया. क्लब के अध्यक्ष राजेश माथुर 'हेलक्या' ने बताया की कार्यक्रम को अधिक मनोरंजक बनाने के लिए लक्की ड्रॉ और सभी वर्गों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार हेतु बेस्ट डांसर, बेस्ट ड्रेस और बेस्ट कपल के इनाम भी देकर सबको सम्मानित किया गया. क्लब के महासचिव राधा मोहन माथुर ने बताया की क्लब का डांडिया महोत्सव कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण एक्टिविटी है, जिस को समाज़ बंधुओं द्वारा बहुत सराहा जाता रहा है और आगे भी इसका आयोजन करेंगे. आपने सभी भामाशाओं, दानदाताओं, प्रायोजकों, अतिथियों, स्टाल प्रतिभागियों और समाज़ बंधु बांधवों को धन्यवाद प्रेषित किया.