News from - A.k.Gosalpuriya
गौवंश के लिए लम्पी का असरकारक इलाज
जयपुर। गौमाता के लिए ख़ुशी की बात है कि लम्पी बीमारी का इलाज भाभा के अभूतपूर्व परमाणु वैज्ञानिक डॉ.आर एन वर्मा ने शोध कर निकाल लिया है. जो काफ़ी असरकारक है। यह दवाई गोधूली परिवार के सहयोग से बहुत ही कम मूल्य पर बिना किसी लाभ कमाने के उद्देश्य से उपलब्ध होगी.
औषधि दो बोतल में है जिसका नाम है -
1. Lumpysol Drop -1
2. Lumpysol Drop -2
ये दोनों दवाइयाँ पाँच मिनिट के अंतर से गाय माता के मुँह में 5-5 ml चम्मच या सिरिंज द्वारा दिन में तीन बार सिर्फ़ तीन दिन तक ही देना है। दो बॉटल (450 ml each) में 10 गाय माता का इलाज हो सकेगा। दो बॉटल (एक सेट) की क़ीमत 750/- है. कूरियर मूल्य इसमें सम्मिलित है. प्रति गाय माता का इलाज सिर्फ़ 75/- में. दवाई के लिए इस नंबर पर 9873410520 LUMPY लिखकर अपना पूरा पता लिखकर भेजे। जिससे कार्यालय के कार्यकर्ता प्रेषक से संपर्क करेंगे।