News from - P.L.Keer
सरकार की लापरवाही का खामियाजा बेजुबानों को उठाना पड़ रहा है - आप
जयपुर. आम आदमी पार्टी राजस्थान प्रदेश कार्यालय में आप नेता कीर्ति पाठक, सुनील धायल, देवेन्द्र यादव ने प्रेस वार्ता कर बताया कि वर्तमान में राजस्थान सरकार की लापरवाही से लाखों बेजुबान जानवरों को लंपी स्किन बीमारी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
चूंकि राजस्थान सरकार के पशुपालन विभाग को लगभग 8 महीने पहले इस बीमारी के बारे में पता चल गया था, 8 महीने पहले सीकर के दुगोली गांव में लंपी स्किन बीमारी का पहला केस आया था तब से गहलोत सरकार की लापरवाही से सामने देखने को मिल रही है जिसके कारण आज लगभग 9.30 लाख गोवंश इस बीमारी की चपेट में आ गए और लगभग 41000 से ज्यादा गोवंश मौत के शिकार हो गए .
यह आंकड़ा आधिकारिक रूप से सरकार ने दिया है जबकि इसमें आंकड़े छुपाए जा रहे हैं हर जिले में इससे ज्यादा पशु इस बीमारी से शिकार होकर मौत के मुंह में गए हैं जिसमें 10000 से ज्यादा मौत केवल और केवल जैसलमेर में हुई है। इससे यह जाहिर होता है कि क्षेत्रीय विधायक एवं गहलोत सरकार पशुओं के प्रति, बेजुबानों के कितनी सजग है।
पशु चिकित्सकों के 60% पद खाली है उन पर सरकार भर्ती नहीं कर रही भर्ती निकाली हुई है जिस पर फैसला नहीं ले रही। बेजुबानों के वोट नहीं है तो उन पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।ग्रसित पशु की मृत्यु होने के बाद में पशुओं को सही तरीके से दफनाया भी नहीं जा रहा। जिससे भी महामारी फैलने की आशंका हो रही है।
राजस्थान में हर बार बीजेपी एवं कांग्रेस की सरकार आने पशुपालन विभाग द्वारा किसी भी प्रकार के नए पशु केंद्र नहीं खोले जाते हैं। अधिकारी मंत्री सभी अपनी सांठगांठ से पशुओं के जीवन के साथ खिलवाड़ करते हैं।
पूरे राजस्थान में कम से 3000 ज्यादा ग्राम पंचायतों में किसी भी प्रकार की कोई भी पशु चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं है, चिकित्सा के अभाव में हर वर्ष हजारों बेजुबान जानवर मौत का शिकार हो जाता है उसके बावजूद भी कोई भी सरकारें इस पर कोई संज्ञान नहीं लेते।
राजस्थान में प्रत्येक इंसान एवं प्रत्येक जानवर किसी भी प्रकार से सुरक्षित नहीं है जहां एक और उदयपुर जैसी घटना को सरेआम अंजाम दिया जा सकता है वहीं दूसरी ओर हजारों बेजुबान जानवरों की मौत हो जाती है। वर्तमान में गहलोत आए दिन दिल्ली गुजरात केरल व अन्य राज्यों में भ्रमण कर रहे हैं जबकि राजस्थान की जनता हर क्षेत्र में परेशान हो रही है गहलोत सरकार ने कोविड-सहायको, बेरोजगारों के साथ, महिलाओं के साथ धोखा किया।
वर्तमान के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत को अपना इस्तीफा दे देना चाहिए जिससे प्रदेश में अमन चैन स्थापित हो सके।