News from - सुमित श्रीवास्तव
कानपुर से युवा समाजसेवी कायस्थ सुमित श्रीवास्तव ने थैंक गॉड फ़िल्म का बहिष्कार करने की हिंदुओं से अपील की है. उनका कहना था कि अजय देवगन से उनको ऎसी उम्मीद नही थी।
कानपुर. भगवान श्री चित्रगुप्त का अपमान पूरे हिन्दू समाज का अपमान है. सम्पूर्ण चराचर सृष्टि के रचयिता परमपिता ब्रम्हा जी की काया से उतपन्न बुद्धि, विवेक और ज्ञान के प्रदाता, सबके कर्मो का लेखा जोखा रखने वाले, कायस्थों के ईष्ट भगवान श्री चित्रगुप्त जी व पूरे हिन्दू समाज का अपमान है ।
थैंक गॉड मूवी के रिलीज़ ट्रेलर एवं पोस्टर में जिस प्रकार भगवान श्री चित्रगुप्त का अपमान हुआ है वो स्वीकार्य नहीं है। थैंक गॉड मूवी में जिस तरह से भगवान श्री चित्रगुप्त जी को मज़ाकिया किरदार एवं अशोभनीय डॉयलाग के साथ दर्शाया गया है, उसका पूरा हिन्दू समाज पुरजोर विरोध करता है।
हिन्दू देवी देवताओं का मज़ाक उड़ाना अपनी हर मूवी में किसी न किसी बहाने सनातनियों की नीचा दिखाना बॉलीवुड का रूटीन वर्क बन गया है. इस तरह के कुकृत्य का मैं पुरज़ोर विरोध करता हूँ और सम्पूर्ण बॉलीवुड का बॉयकॉट करता हूँ, साथ ही पूरे हिन्दू समाज से भी अपील करता हूँ कि वो भी थैंक गॉड मूवी और बॉलीवुड का बहिष्कार करे ।