आंगनबाड़ी में होंगे 52000 नियुक्तियां

 उत्तर प्रदेश राज्य संवाददाता - राहुल वैश्य

फोटो सोर्स @upgovt



     उत्तर प्रदेश में अगले 2 महीने के अंदर 52,000 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्तियां सीधी भर्ती के माध्यम से की जाएगी। प्रदेश में इस समय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 189,000 से अधिक पद हैं जिसमें 52,000 पद रिक्त चल रहे हैं. जिस कारण से आंगनबाड़ी केंद्रों को चलाने में दुविधा का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को Rs.4000 मासिक मनोदय, Rs.1500 केंद्र सरकार की तरफ से प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को Rs.400 मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए जाते हैं।

     प्रदेश में अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों और राजकीय विद्यालयों में शिक्षक भर्ती की अहर्ता एक समान किए जाने की तैयारी है। राजकीय एवं अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में पाठ्यक्रम एक समान है लेकिन दोनों जगह शिक्षक भर्ती को लेकर अलग-अलग अहर्ता निर्धारित है जिस कारण से अहर्ता संबंधी विवाद को लेकर मामला कोर्ट के अंदर जाता रहता है और भर्ती को पूर्ण करने में देरी होती है।

     उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवरिया जनपद के 'कंपोजिट स्कूल, सहवा' के अध्यापक खुर्शीद अहमद को 'राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार' से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि नवाचारी माध्यमों से विद्यार्थियों के लिए विज्ञान को सरल, सुगम एवं रुचिकर बनाने के लिए आपका प्रयास अनुकरणीय है।


(फोटो: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में स्थित एक होटल में लगी आग के कारण घायल हुए मरीजों का अस्पताल में जाकर कुशलक्षेम पूछा)

     उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में स्थित एक होटल में लगी आग के कारण घायल हुए मरीजों का अस्पताल में जाकर कुशलक्षेम पूछा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सिविल अस्पताल में भर्ती सभी घायलों का निःशुल्क इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने होटल में आग लगने के मामले में गहन जांच करने हेतु कमिश्नर, लखनऊ डिविजन और पुलिस कमिश्नर, लखनऊ को निर्देशित किया है।