News from - अभिषेक जैन बिट्टू
जयपुर। राजधानी जयपुर के श्याम नगर स्थित वशिष्ठ मार्ग आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में गणिनी प्रमुख आर्यिका रत्न सुपार्श्वमति माताजी की शिष्या गणिनी आर्यिका रत्न गौरवमति माताजी ससंघ का 15 वां वर्षायोग स्थापना कार्यक्रम मंगलवार 12 जुलाई को प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होगा।
अध्यक्ष निहालचंद पांड्या ने बताया कि गणिनी आर्यिका गौरवमति माताजी का गत वर्ष का चातुर्मास करवाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था और इस वर्ष भी प्राप्त हो रहा है। मंगलवार को प्रातः 8 बजे से मंदिर जी प्रांगण पर कार्यक्रम प्रारम्भ होगा। कार्यक्रम की शुरुवात मंगलवाचारण, चित्र अनावरण, दीप प्रज्वलन, शास्त्र भेंट, वस्त्र भेंट, पाद प्रक्षालन आदि के पश्चात चातुर्मास स्थापना की मांगलिक क्रियाएं प्रारम्भ होगी। इस दौरान माताजी के प्रवचन और मंगल आरती का आयोजन भी होगा।
*मुनि अनुकरण सागर और मुनि स्वयंभू सागर का चातुर्मासिक मंगल प्रवेश बरकत नगर में आज*
अध्यक्ष चक्रेश जैन ने बताया कि आचार्य अभिनंदन सागर महाराज के शिष्य मुनि अनुकरण सागर और मुनि स्वयंभू सागर महाराज का इस वर्ष चातुर्मास बरकत नगर स्थित णमोकार भवन में होने जा रहा है। सोमवार को चातुर्मास को लेकर मुनि संघ का मंगल प्रवेश होगा। मुनि संघ महावीर नगर दिगम्बर जैन मंदिर से विहार कर बरकत नगर दिगम्बर जैन मंदिर में प्रवेश करेंगे।
*आचार्य नवीननंदी महाराज का चातुर्मास स्थापना बुधवार को*
अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवा एकता संघ अध्यक्ष अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया कि आचार्य नवीननंदी महाराज का 4 वर्षो पश्चात जयपुर में चातुर्मास होने जा रहा है। आचार्य श्री ने महाराष्ट्र के मांगीतुंगी तीर्थ से विहार कर 25 जून को दहमीकलां स्थित 1500 सौ वर्ष प्राचीन भगवान आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में प्रवेश किया। बुधवार को प्रातः 8 बजे से चातुर्मास स्थापना की क्रियाएं प्रारम्भ होगी। इस दौरान जयपुर, बगरू सहित विभिन्न स्थानों से श्रद्धालुगण सम्मिलित होंगे।