News from - Abhishek Jain Bittu
मंदिर दर्शन करने गया था युवक
सवाई माधोपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार को देसी कट्टे की नोक पर मोबाइल सर्विस सेंटर के मालिक से लूट की वारदात सामने आई है। शराब के नशे में हमलावरों ने ना केवल युवक के साथ मारपीट की बल्कि कार की डिग्गी में रखे 27 हजार रु भी लूट लिए साथ ही कार को भी तोड़ डाला।
न्यू जवाहर कॉलोनी में रहने वाले अमित कुमार जैन (42) पुत्र दीपचंद जैन ने रविवार शाम को कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया। रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 1.30 बजे रणथम्भोर रोड भोमिया जी मंदिर के पास गया था। वहां पर आठ-दस लोग बैठकर शराब पी रहे थे। सभी ने मिलकर मारपीट की। हमलावरों में से एक पंकज ने देशी कट्टा निकाल लिया। इसके बाद बल्लू और अन्य बदमाशों ने डंडों से कार तोड़ दी।
*मारुति ऑल्टो कार तोड़ी, डिग्गी में रखे रूपये लूटे*रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया की हमलावरों ने कार की डिग्गी में रखे करीबन 27 हजार रूपये निकाल लिए। अमित कुमार जैन ने बताया की यह सभी लोग अपराधिक प्रवृति के लोग है। ऐसे लोगों से जान-माल का खतरा सदेव बना रहता है। कोतवाली थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। फिलहाल पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है। किंतु अभी तक ठोस कार्यवाही नही हुई है। मामले की जांच कप्तान सिंह एएसआई को सौंपी गई है।
*राजीनामा करने का दबाव, नही माने तो जान से मारने की धमकी*
पीड़ित अमित कुमार जैन ने बताया की मंगलवार को सुबह 10.30 के लगभग पुलिस वालों का फोन आया और कहा रणथम्भोर सर्किल पर मिलो, वहां पहुंचे तो कहां अपने गवाह को लेकर आओ, उसी दौरान दो करें आई और 7-8 लोग उन कारों में उतरे धमकी देने लगे कि राजीनामा कर लो नही तो जान से मार देंगे हमारे ऊपर पहले से 18 कैश चल रहे है। यह कह कर मेरी बाइक ले ली जिसके बाद जबर्दस्ती कोर्ट में वकील के पास राजीनामा करवाने के लिए ले गए। मौका लगते में वहां से भाग निकला। फिर वह लोग कोर्ट परिसर में ही बाइक छोड़ कर चले गए। उन्होंने कहा था कि कार में जो भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई कर देंगे।