News from - Arvind Chitransh
जम्मू। भारतीय इतिहास में महिलाओं की सशक्तिकरण और आत्मविश्वास को बढ़ाने के उद्देश्य से स्टार इंडिया अवार्ड का पहला शो पूरे भारत के प्रतिभाशाली प्रतिभागियों के साथ सफलतापूर्वक जम्मू के एक होटल अशोक हीरा में आयोजित किया गया और साथ ही देश के जाने-माने सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित करते हुए कहा गया कि जीवन में असाधारण लक्ष्य हासिल करने में कॉमनवेल्थ गेम जैसे अंतरराष्ट्रीय इवेंट के जाने माने सेलिब्रिटी ऑर्गेनाइजर अरविंद चित्रांश की सराहनीय पहल भारतीय कला और संस्कृति को बढ़ाने में हमेशा से रही है।
शो के जज सुपरमॉडल,6 नेशनल क्राउन विजेता मिस अमृता श्रीवास्तव ने पदमश्री सम्मान से सम्मानित शिव निर्मोही और शो टॉपर समृद्धि श्रीवास्तव का सम्मान करते हुए कहा कि सौंदर्य प्रतियोगिता सिर्फ शरीर का प्रदर्शन नहीं है. बहुत मेहनत करनी पड़ती है पसीने छूट जाते हैं.
महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना ही हमारा परम उद्देश्य है। ऐश्वर्या राय, सुष्मिता सेन भी हम जैसे मिडिल क्लास फैमिली से थी. आलिया भट्ट जैसी बड़े बाप की बेटी नहीं थी. आइए हम सब मिलकर देश को सुंदर और स्वास्थ्य बनाएं। स्टार इंडिया उत्कृष्टता पुरस्कार और मिस मिसेज एंड टीन इंडिया 2022 के आयोजक विजय सिंह पूरे भारत से आए प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रभावित होते हुए इसी वर्ष नवंबर महीने में इंडोर में एक और सौंदर्य प्रतियोगिता कराने के निर्णय से प्रतिभागी बहुत खुश हुए।मुख्य अतिथि पद्मश्री पुरस्कार विजेता शिव निर्मोही जिन्होंने भारत में 600 पुस्तकें लिखीं है और शो जज सुपरमॉडल,6 नेशनल क्राउन विजेता मिस अमृता श्रीवास्तव, आरती दूरदर्शन अभिनेत्री और कोरियोग्राफर, शो एंकर दीपक, सर्वश्रेष्ठ डिजाइनर ओनिरिक एस्ट्रे ,शो टॉपर - समृद्धि श्रीवास्तव, स्टार मिस इंडिया 2022 की विजेता मुस्कान शर्मा हैं. फर्स्ट रनर अप भावना गुप्ता, सेकंड रनर अप नताशा जामवाल, सानिया ठकियाल, सब टाइटल क्वीन ऑफ़ द ईयर रिया जामवाल, सब टाइटल फेस ऑफ द ईयर अमिता सरोहा, टीन इंडिया विजेता आंचल प्रथम को सौंदर्य प्रतियोगिता का भारतीय उत्कृष्ट पुरस्कार दिया गया।