दार्जिलिंग से संवाददाता राहुल वैश्य
उत्तर बंगाल के पहाड़ी इलाके में अर्ध स्वायत्त परिषद गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (GTA) का चुनाव रविवार को संपन्न किया जाएगा। इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। इस चुनाव का प्रभाव उत्तर बंगाल के पहाड़ी इलाके कलिंगपोंग, कुर्सियोंग और दार्जिलिंग में देखने के लिए मिलेगा। इस चुनाव में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के साथ पहाड़ी इलाके की लोकल पार्टियां जिसमें भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा, नवगठित हाम्रो पार्टी के अलावा अन्य निर्दलीय कैंडिडेट पर प्रतिभाग कर रहे हैं। अर्ध स्वायत्त परिषद गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (GTA) के लिए चुनाव कुल 45 सीटों में संपन्न किया जाएगा।
(फोटो : जीटीए चुनाव में अपने पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा संबोधित करते 'भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा' के अध्यक्ष अनित थापा) |
जीजेएमएम ने वर्ष 2012 में पहले और एकमात्र जीटीए चुनाव में भारी जीत दर्ज की थी। जीटीए के लिए वर्ष 2017 में चुनाव होना था लेकिन राज्य के दर्जे की मांग को लेकर हुए प्रदर्शनों की वजह से चुनाव नहीं हो सके। इस चुनाव में कुल 277 उम्मीदवार मैदान में हैं और 700,326 मतदाता शामिल होंगे जबकि वोटों की गिनती 29 जून को होगी।