2,362 करोड़ का ड्रग्स जला देना, अवैध तस्करी के खिलाफ हमारी शीर्ष प्राथमिकता - देवेश चंद्र श्रीवास्तव (DGP, मिजोरम)

News from - Arvind Chitransh 

     आजमगढ़। ऐसे ही नहीं कोई पूर्वांचल की ऐतिहासिक धरती, आजमगढ़ के लाल, धरती के रक्षक, देश प्रेम से ओतप्रोत, सामाजिक और मानवतावादी सीनियर (IPS) मिजोरम प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) देवेश चंद्र श्रीवास्तव नहीं होता है. उसके पीछे, वर्दी के प्रति ईमानदारी, कर्मठता और देश के प्रति खुद की जिम्मेदारी को निभाने जैसे कई ऐतिहासिक कारनामे देश और समाज सेवा के प्रति समर्पित है। 

देवेश चंद्र श्रीवास्तव (DGP, मिजोरम)
     ड्रग्स और नशीली पदार्थों के निवारण के लिए अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक सप्ताह पर 2,362 करोड़ का ड्रग्स और नशीला पदार्थ चला देना। इसका उद्देश्य लोगों को नशे की बुरी आदत से छुटकारा दिलाना तथा उन्हें नशे से होने वाले दुष्प्रभाव से बचाना है।

     अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी संगम भारत के संयोजक,पूर्वांचल के जाने-माने प्रमुख समाजसेवी अरविंद चित्रांश ने कहा कि देश में आजमगढ़ की माटी की महक पूरे संसार में कला साहित्य और समाज सेवा के साथ राष्ट्रप्रेम जैसे भावनाओं से ओतप्रोत है. उसका जीता जाता स्वरूप आजमगढ़ के लाल, तेजतर्रार, कर्मठ और इमानदार आईपीएस, मिजोरम के डी.जी.पी. देवेश चंद्र श्रीवास्तव हैं. 


     आपके अनुसार हमारी शीर्ष प्राथमिकताओं में ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई है। तस्करी कर लाए गए ड्रग्स और नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ भारत के कोने-कोने में जन जागरूकता अभियान, नौजवानों के उज्जवल भविष्य के लिए हमेशा चलाते रहना बेहद जरूरी हो गया है.