नेट थिएट के मंच पर पहुचा रंगकर्मी व फिल्म अभिनेता मोहन सैनी का दर्शकगण सम्मान
जयपुर। कल शाम नेट थिएट के मंच पर मंचित नाटक जलियांवाला के निर्देशक, प्रदेश के वरिष्ट रंगकर्मी व अभिनेता-निर्देशक राजेंद्र सिंह पायल का रंगकर्मी व फिल्म अभिनेता मोहन सैनी ने साफा, माला व दुपट्टा पहना कर दर्शकगण सम्मान से सम्मानित किया.
इस अवसर पर साथ मे वरिष्ट रंगकर्मी वासुदेव भट्ट, राजेंद्र शर्मा (राजू ) का सानिध्य भी प्रापत हुआ। मोहन सैनी ने नेट थिएट को धन्यवाद कहा.