News from - रतन कुमार प्रजापति
जयपुर जिले से सैंकड़ों की संख्या में आयुर्वेद नर्सेज जिला संयोजक के नेतृत्व में कार्यक्रम में होंगे शामिल
जयपुर. राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में राजस्थान के आयुर्वेद नर्सेज (आयुर्वेद , होम्योपैथी व यूनानी ) का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन दिनांक 28 अप्रेल 2022 गुरुवार को प्रातः 10 बजे इंदिरा गांधी पंचायती राज सभागार भवन , जवाहर कला केंद्र के पास जे एल एन मार्ग जयपुर में आयोजित किया जा रहा है ।
इस सम्मेलन में प्रदेश के हजारों की संख्या में आयुष नर्सेज शामिल होंगे
कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के आयुर्वेद मंत्री महोदय श्री सुभाष जी गर्ग मुख्य अतिथि होंगे
कार्यक्रम में आयुर्वेद विषय पर एक कार्यशाला तथा कोरोना काल में आयुर्वेद नर्सेज के ड्यूटी करते हुए कोरोना संक्रमित होकर दिवंगत हुए नर्सेज की विधवा को कार्यरत आयुर्वेद नर्सेज की तरफ से मंत्री महोदय के हाथों से सहायतार्थ चैक दिलवाया जायेगा। कार्यक्रम में विभागीय अधिकारी एवं आयुर्वेद चिकित्सा संघ के प्रदेश अध्यक्ष सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल होंगे ।