News from - UOT
रीजनल कॉलेज फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी में सीतापुरा स्थित कैंपस में तीन दिवसीय एनुअल फंक्शन प्रशस्त 2022 का समापन समारोह किया गया ।
रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ तत्व रॉक बैंड ने प्रतियोगियों तथा दर्शकों के मन को रोमांचित किया ,तीन दिवसीय इस एनुअल फेस्ट में कई इवेंट का आयोजन हुआ, जिनमें जयपुर के कई कॉलेजों की टीमों ने भाग लिया तथा मंच पर तकनीक इवेंट कल्चरल इवेंट स्पोर्ट्स इवेंट के विजेताओं को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया ।
सिविल ब्रांच के छात्रों ने मॉडर्न ट्रेंड इन एक्सप्रेस वे का मॉडल तैयार किया तथा मॉडल प्रिपरेशन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया ,संस्था के प्रधानाचार्य डॉ प्रमोद शर्मा ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए संस्था के टॉपर्स को पुरस्कृत किया ।
प्रशस्त 2022 के इवेंट कन्वीनर इंजीनियर सोनू सिंगल ने सभी विद्यार्थियों तथा प्रतिभागियों का धन्यवाद तथा आभार व्यक्त किया समापन समारोह में सभी विभाग अध्यक्ष केदार नारायण बैरवा मधुमेय सेन सुनील महापात्रा महेंद्र सैनी और शोएब अली भी मौजूद थे इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन श्री प्रेम सुराना, वाईस चेयरमैन डॉ अंशु सुराना ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की छात्र छात्राओं द्वारा अदभुत कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।