उत्तर प्रदेश राज्य संवाददाता (राहुल वैश्य)
उत्तर प्रदेश के सरकारी राशन दुकानों और जन सुविधा केंद्रों पर अब ₹100 तक के स्टांप मिलेंगे इस सुविधा के कारण अब ग्रामीण लोगों को स्टांप खरीदने के लिए शहर का रुख नहीं करना पड़ेगा।
स्टांप तथा पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि सरकार अचल संपत्तियों के हस्तांतरण को भी सरल बनाने जा रही है जिसके तहत प्रथम पीढ़ी के रक्त संबंध रखने वाले लोगों के बीच संपत्ति हस्तांतरण शुल्क ना मात्र करने पर विचार भी किया जाएगा।
सीआरपीएफ की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी विशेष सुरक्षा बल में 5124 नए पदों का सृजन किया गया है जिसमें मुख्यालय में 87 पद और प्रयागराज, लखनऊ, मथुरा, गोरखपुर और सहारनपुर में स्थापित होने वाली पांच वाहिनियों के लिए 5037 पद सृजित किए गये हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन पर आजादी के अमृत काल में विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है। इस योजना में प्रदेश के 75 जिलों में 5675 तालाब तैयार किए जाएंगे जिन्हें 'अमृत सरोवर' का नाम दिया जाएगा। हर जिले में 75 तालाब की खुदाई के साथ-साथ उनका रंग रोगन भी किया जाएगा। इस योजना के तहत निर्मित तालाब से भूमि का जल स्तर तो बढ़ेगा ही साथ ही स्थानीय पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। तालाबों में गंदा पानी ना जाए इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा, तालाबों में जलीय जीव के साथ-साथ नौका विहार की सुविधा भी की जाएगी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी कार्यालयों में तेजी से कार्य निपटाने के लिए कड़े निर्देश दिए हैं इसी क्रम में उन्होंने निर्देश दिया है कि मध्यांतर में होने वाला भोजन अवकाश का आधे घंटे से अधिक का ना हो और सरकारी कार्यालयों में लंच के नाम पर घंटो - घंटो गायब रहने वाली प्रथा को समाप्त किया जाये।