News from - अखिल भारतीय कायस्थ महासभा
जयपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जयपुर के द्वारा कायस्थ श्री सम्मान का आयोजन किया गया। अरुण कुमार सक्सेना जिला अध्यक्ष जयपुर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में अजीत सक्सेना प्रबंध निदेशक जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को साफा शॉल व कायस्थ एकता दुपट्टा ओढ़ाकर कायस्थ श्री अलंकार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न कायस्थ संस्थाओं ने भी शॉल व बुके भेंट कर अजीत सक्सेना को सम्मानित किया।
कायस्थ महासभा जयपुर के महामंत्री रवि माथुर ने संस्था के कार्यकलापों एवं संस्था के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने अजीत सक्सेना के जूनियर इंजीनियर पद से प्रबंध निदेशक बनने तक प्राप्त की गई उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रदेश महामंत्री धर्मेंद्र जौहरी ने मुख्य अतिथि अजीत सक्सेना के जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सर्वोच्च पद पर आसीन होने पर समाज में जो हर्ष का माहौल है उसके बारे में जानकारी दी।
अपने अध्यक्षीय भाषण में अरुण सक्सेना ने बताया कि अजीत सक्सेना के प्रबंध निदेशक बनने से समाज के लोग भी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उनकी इसी उपलब्धि के लिए समाज के द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया एवं अजीत सक्सेना का कार्यक्रम में आने के लिए आभार प्रकट किया। इस सम्मान के लिए अजीत कुमार सक्सेना ने उपस्थित समस्त पदाधिकारियों एवं गणमान्य लोगों का हृदय से आभार व्यक्त किया।