जयपुर । अधिवक्ता अवधेश कुमार पुरोहित की पुत्रियां जो कि नाबालिग हैं और करतारपुरा जयपुर से तीन फरवरी 2022 से स्कूल जाते समय से लापता हैं। इनकी अंतिम लोकेशन लखनऊ का चारबाग रेलवे स्टेशन और पेपर मिल कॉलोनी निशातगंज आई थी।
(भावना - रमा) |
इन बच्चियों को मानव तस्करों द्वारा किसी अंतराष्ट्रीय बाजार में बाहर बेचने की संभावना को भी नकारा नहीं जा सकता। आप जो भी लोग सार्वजनिक जीवन में है कृपया इन लड़कियों से जुड़ी जानकारी यदि मिलती है तो तत्काल पुलिस को अथवा अवधेश पुरोहित जी के नंबर पर 9414358949 , भुवनेश शर्मा 99294119900 , गिर्राज शर्मा 9414371751 पर कॉल कर सूचित करें।
बच्चियों का नाम भावना राजपुरोहित, रमा कवर राजपुरोहित है। इससे पहले कि इन मासूम बच्चियों को कोई हानि हो इनको कहीं भी देखें तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस और संबंधित मोबाइल नंबरों पर अवश्य दें।