वर्ल्ड थिएटर डे: अपनी रचनात्मकता को पनपने दें....

 News from -- UOT

जयपुर .  दीपशिखा प्रबंधन संस्थान के सभागार में आज विश्व रंगमंच दिवस यानि वर्ल्ड थिएटर डे, के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रबंधन क्षेत्र से जुड़े यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नॉलजी एवं दीपशिखा कला संस्थान के छात्रों व छात्राओं ने भाग लिया । 


   इस अवसर पर जाने माने लेखक, कलाकार, शिक्षा क्षेत्र से जुड़े डॉ. जितेन्द्र राठोड़ मुख्य अतिथि के रूप कार्यक्रम में समिलित हुए । डॉ. जितेन्द्र राठोड़ एव संस्था के निदेशक डॉ. रुस्तम बोड़ा ने कार्यक्रम का शुभ-आरंभ किया

    डॉ. राठोड़ ने छात्राओं व छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व रंगमंच दिवस को केवल मनोरंजन के लिए ही नहीं मनाया जाता वरन रंगमंच कला से विद्यार्थी अपने जीवन काल में कई महत्वपूर्ण बातें भी सीखता हैं और अपने व्यक्तित्व को संवार सकता हैं । डॉ. राठोड़ ने विधयार्थियों से सम्बोधित होते हुए कहा की समाज को अपनी बात कहने और समझाने के लिय रंगमंच कला सबसे ज्यादा असरदार होती हैं और एक अच्छे समाज की रूप रेखा बना सकते हैं ।

     इस अवसर पर कई छात्र व छात्राओं ने नाटक और अपने कौशल का प्रदर्शन  किया और बेहतरीन नाटक को प्रस्तुत करने वाले  छात्रों को पुरस्कृत किया गया। संस्था की प्रोफेसर डॉ. मीनू चंदवानी ने अपने नेतृत्व  मेंकार्यक्रम को आयोजित किया।