News from - अभिषेक जैन बिट्टू
जयपुर। अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवा एकता संघ ने रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर कोटा में नाबालिग बच्ची परिधि जैन की हत्या के आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार करने और सख्त से सख्त सजा दिलवाने की मांग की है।
(सांकेतिक फोटो) |
इस घटना से सम्पूर्ण जैन समाज ही नही बल्कि सर्व समाज आक्रोशित है और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग कर रहा है। पिछले 5 दिनों से आरोपी शिक्षक पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा है। रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, राजस्थान मानवाधिकार आयोग एवं राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग को भी पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की गई है।