जयपुर. पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग, लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर लगातार हो रहे हमले, राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा हो रही वादा खिलाफी को देखते हुए पीरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया व इसके सहयोगी संगठन कल शहीद स्मारक पर विशाल धरना देगेँ।
पीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष सन्नी आत्रेय ने बताया की कांग्रेस के घोषणा पत्र में भी पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा अधिनियम की घोषणा की थी। लेकिन 3 साल सरकार के पूरे होने पर भी अभी तक इसे अमलीजामा नहीं पहनाया गया है। वही पत्रकारों पर निरंतर हमले की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। घोषणा पत्र में डिजीटिल मीडिया को मुख्यधारा से जोड़ने का वादा शामिल है परन्तु अभी तक सरकार की तरफ से कुछ भी कार्यवाही नहीं की गई है।इन्हीं सब मांगों के साथ एवं पत्रकारों के हितो की अन्य मांगों के लिए पीपीआई मुख्यमंत्री के ध्यानाकर्षण में विशाल धरना देने जा रही है। कार्यक्रम संयोजक भरत शर्मा एवं प्रदेश कार्यकारिणी ने सभी संगठनों पत्रकार साथियों से अपील की है कि धरने को सफल बनाने के लिए और अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में धरना स्थल पर पहुंचे। साथ ही अन्य सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संगठनो से भी निवेदन है कि हमे सहयोग कर धरने को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें.
TIME : 12 PM to 3 PM . शहीद स्मारक, JAIPUR .