News from - Pappu lal keer
राजसमंद। आम आदमी पार्टी की "छात्र विंग, छात्र युवा संघर्ष समिति (CYSS) राजस्थान की प्रदेश सोशल मीडिया इंचार्ज एवं उदयपुर संभाग प्रभारी जमुना कुमारी कीर (मोहि) ने बुधवार को समय 11:20 पर एक सरकारी अस्पताल राजकीय कमला नेहरू चिकित्सालय कांकरोली राजसमंद में कोविड-19 टीके के पहले डोज का इंजेक्शन लगवाया। उन्होंने कहा कि वैक्सीन से डरें नहीं. यह पूरी तरह से सुरक्षित है। कीर ने ट्वीट करके कहा.
राजकीय मला नेहरू चिकित्सालय कांकरोली राजसमंद पहुंचकर कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज़ लगवाई। कोविड वैक्सीन को लेकर डरें नहीं, यह सुरक्षित है, आस-पास के छात्र-छात्राओं को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें।