मुख्यमंत्री बोम्मई अस्पताल पहुंचे
बेंगलुरु. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता बीएस येदियुरप्पा की नातिन सौंदर्या ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. सौंदर्या की उम्र लगभग 30 वर्ष के आसपास थी और वे बेंगलुरु स्थित एमएस रमैय्या अस्पताल में डॉक्टर के तौर पर काम कर रहीं थीं. पुलिस के मुताबिक सौंदर्या अपने पति के साथ रह रहीं थीं, जोकि खुद भी पेशे से डॉक्टर हैं और दोनों का 6 महीना का एक बच्चा भी है.