News from - UOT
जयपुर . सीतापुरा स्थित रीजनल काॅलेज फाॅर एजुकेशन रिसर्च एंड टेक्नोलाॅजी और वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को आईपीआर अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म पर किया गया। सरकार के ’नेशनल इंटलेक्चुअल प्रोपर्टी ’ अवेयरनेस कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित इस वेबीनार में एक हजार से अधिक संख्या में स्टूडेंट, फैकल्टी और रीसर्च स्काॅलर्स ने शिरकत की।
मुख्य वक्ता डाॅ कोमल चैधरी ने प्रजेंटेशन के माध्यम से पेटेंट के नियम तथा प्रयासो पर प्रकाश डाला। डाॅ मनोज बालन ने बौद्धिक संपदा अधिकारो के प्रकारो तथा बिजनेस में इसकी उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। कंपनी संरक्षक ऊषा राऊ ने आईपीआर से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में बताया। काॅलेज के प्रिंसीपल डाॅ प्रमोद शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। काॅलेज के चेयरमेन डाॅ प्रेम सुराणा एवं वाईस चेयरमेन डाॅ अंशु सुराणा ने सभी वक्ताओं का आभार व्यक्त किया। वेबीनार का संचालन सुनील कुमार महापात्रो ने किया।