चंडीगढ़. पंजाब में चुनाव तारीख की घोषणा से पहले चन्नी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. पंजाब डीजीपी (डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस) सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को हटा दिया है. उनकी जगह आईपीएस वीके भावरा को राज्य का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है. पंजाब में चुनाव आचार संहिता लगने से महज़ कुछ घंटे पहले ही यह फैसला लिया है.
(IPS V.K.Bhavara) |
पंजाब सरकार ने यूपीएससी पैनल को आईपीएस अफसरों के नाम भेजे थे. इनमें से 1987 बैच के आईपीएस अफसर वीके भावरा को नया डीजीपी नियुक्त किया गया है. इससे पहले वे विजिलेंस चीफ के तौर पर भी काम कर चुके हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह के पंजाब मुख्यमंत्री के पद से हटने के बाद उनके करीबी और तत्कालीन डीजीपी दिनकर गुप्ता छुट्टी पर चले गए थे. जिसके बाद आईपीएस सहोता को अतिरिक्त चार्ज दिया गया था. लेकिन कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के करीबी आईपीएस सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को डीजीपी को अतिरिक्त चार्ज दिया गया था.