CDS Bipin Rawat Death
नई दिल्ली. तमिलनाडु के कुन्नूर में भारतीय सेना का MI17V5 हेलिकाप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया. इस हेलिकाप्टर हादसे में चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 14 लोगों की मौत हो गई है. सीडीएस जनरल बिपिन रावत सेना के तेज तर्रार अफसरों में से एक माने जाने थे. उनके बयानों से चीन और पाकिस्तान खौफ खाते थे.
तमिलनाडु के कुन्नूर के पास भारतीय वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हेलीकॉप्टर में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और कई अन्य अधिकारी सवार थे. बाद में भारतीय वायुसेना ने पुष्टि की कि जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य लोगों की मृत्यु हो गई है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर सुलूर से वेलिंगटन के लिए रवाना हुआ और चालक दल सहित हेलीकॉप्टर में 14 लोग सवार थे। सीडीएस वेलिंगटन में डिफेंस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे. वायुसेना ने कहा कि दुर्घटना की ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ के आदेश दे दिए गए हैं. सीडीएस बिपिन रावत की मौत की खबर सुनकर THE NEWS NOW staff सदमे में है. इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति हमारी संवेदनाएं.