News from - UOT Desk
एमबीए में अपार संभावनाएं, बडे पैकेज पर मिल रहे प्लेसमेंट
एक्सपर्ट्स ने एमबीए में वर्तमान में कोविड काल के बाद पैकेज बढने की बात कही, उन्होंने कहा कि नई इंडस्ट्रीज में एमबीए स्टूडेंट्स की बढ रही मांग
जयपुर . कोविडकाल में शुरू हुई नई इंडस्ट्रीज में मैनेजमेंट स्टूडेंट्स की बढी हुई मांग है। यही वजह रही है कि एमबीए के स्टूडेंट्स को इस सत्र में पिछले सालों के मुकाबले बेहतर पैकेज ऑफर हुए हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एवम दीपशिखा कला संस्थान में आयोजित एमबीए के फेशर्स पार्टी के आयोजन के दौरान प्रोग्राम में एक्सपर्ट्स ने कुछ ऐसी ही बाते कही। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज की एमबीए से जुडी विभिन्न गतिविधियों के बारे में मैनेजमेंट टीम ने बताया। उन्होंने बताया कि कॉलेज की ओर से स्किल डवलपमेंट के माध्यम से सिलेबस के अतिरिक्त कम्यूनिकेशन सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स भी करवाए जाते हैं तथा प्रत्येक बैच को देश के किसी भी नामचीन बिजनेस स्कूल में ट्रेनिंग के लिए ले जाया जाता है, जिससे वे मैनेजमेंट की बारीकियों से रूबरू हो सके।
इससे पूर्व यूनिवर्सिटी के छात्रों ने विभिन्न कल्चरल एक्टिविटीज भी प्रस्तुत की। इस कार्यक्रम में मिस्टर ओर मिस फ़्रेशेर का ख़िताब तपिश और पायल को दिया गया। इस कार्यक्रम के दौरान नए स्टूडेंट्स को गु्रप के वाइस चेयरपर्सन डॉ अंशु सुराणा ने संबोधित करते हुए कहा कि कॉलेज की ओर से मैनेजमेंट के गुर सीखने के साथ ही नेटवर्किंग, टीम वर्क एवं सेल्फ रिलायंस भी सिखाया जाता है, जिसके चलते कॉलेज के मैनेजमेंट स्टूडेंट्स को पांच से पन्द्रह लाख तक के पैकेज मिले हैं।
इस मौके पर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर वी एन प्रधान ने भी संबोधित किया तथा कम्यूनिकेशन स्किल को बेहतर करने के साथ ही समय का सदुपयोग किए जाने को कहा। एक्सपर्ट्स ने आगामी दो वर्षो को कॅरिअर के लिहाज से महत्वपूर्ण बताया तथा इस मौके पर स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब भी दिए।