News from - Arvind Chitransh
आजमगढ़. आज महाराजगंज ब्लॉक में रग्घूपुर के ग्राम वासियों की तरफ से विशेष सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन किया गया. यह आयोजन हमेशा से ही चर्चा का विषय रहा है. डीह बाबा, काली माता, दुर्गा माता मंदिर के स्थान पर अखंड रामायण पाठ 25 दिसंबर से शुरू होकर 26 दिसंबर को समापन के साथ लगभग 500 ग्राम वासियों द्वारा भोजन ग्रहण और प्रसादी वितरण होता है.
महाराजगंज से आलोक पांडेय ने कहा कि इस शुभ अवसर पर हर वर्ष 25-26 दिसंबर को अखंड रामायण पाठ के साथ भोजन और प्रसाद ग्रहण के अवसर पर सुखारी बाबा, पंकज कुमार पांडेय, रुचि पांडेय, संजय पांडेय, सौरभ पांडेय और ममता पांडेय, बड़े भाई विनीत शुक्ला और भोजपुरी अंतर्राष्ट्रीय संघ के अध्यक्ष अरविंद चित्रांश एवं एवं दिल्ली के प्रसिद्ध रंगकर्मी उपास्थि रहे.
ग्रामवासी आलोक पांडेय, ग्राम सभा के प्रधानपति, प्रबंधक अनिल कुमार पांडेय, भूतपूर्व प्रधान उमेश चंद्र पासवान, विजय बहादुर यादव, मुख्य पुजारी विपिन चंद्र पांडेय, यजमान बबलू श्रीवास्तव, सोई श्रीवास्तव, रंजन श्रीवास्तव, विधायक चाचा, बृजेश लाल श्रीवास्तव, पीडब्ल्यूडी से अनिल कुमार श्रीवास्तव, न्याय विभाग से राकेश कुमार बर्मा, सुनीलाल श्रीवास्तव, दुर्गा गौड, रवि प्रकाश पांडेय, उर्मिला पांडेय, ध्रुव प्रकाश पांडे चंद्रकलापांडेय, दिव्य प्रकाश पांडेय, बीना पांडे, सत्य प्रकाश गायत्री पांडेय, अभिषेक पांडेय, झुनझुन, पुनीत श्रीवास्तव, गोपाल पांडेय, गिरीश बाबा, रामसमुझ बाबा, संतोष बाबा, सुखारी बाबा पंकज पांडे और रुचि पांडे, आलोक पांडेय और रत्निका पांडेय, खुशी, मुस्कान सोनिया, पारुल, माही चित्रांश, अंशिका चित्रांश, शुभी, वैष्णवी, अनन्या, हर्ष पांडेय, अमित पांडेय प्रबंधक, ईशा पांडेय, दीपक पांडेय, आजमगढ़ से पधारे धर्मेंद्र कुमार शिक्षक, रामानंद फिल्म कैमरामैन आदि सैकड़ों लोगों ने उपस्थित होकर विशेष सहयोग के साथ प्रसाद और भोजन ग्रहण किया।