News from - कैलाश शर्मा
जयपुर. आज राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत प्रदेश कार्यालय, सवाई मान सिंह चिकित्सालय में भारत रत्न, जनक बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर पूर्व वर्षों की भांति श्रद्धांजलि कार्यक्रम, प्रातः 9 बजे से शुरू हुआ, जो सांय 5 बजे तक जारी रहा। दोपहर 1बजे प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया तथा उनकी जीवनी पर भी प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम में चिकित्सालय के नर्सेज, सहित विभिन्न वर्गो के कर्मचारियों तथा नर्सेज प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र राना, मुख्य महामंत्री मदन लाल बुनकर,कैलाश शर्मा, पर्यवेक्षक भूदेव धाकड़, प्रदेश वित्त मंत्री बी पी सिंह, प्रदेश मंत्री अनीता मेहरा, जिलाध्यक्ष अनेश सैनी, प्रवक्ता श्रीकांत सोनी, महिला मंत्री, शारदा निनामा, इंद्रा प्रजापत, प्रदेश मंत्री के के यादव, राजेंद्र शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।