आजमगढ़. नववर्ष की शुरुआत और बधाई के साथ विधान परिषद के सदस्य यशवंत सिंह ने आजमगढ़ निवासी पूर्वांचल के प्रसिद्ध लोककला, संस्कृति एवं प्रकृति पर्यावरण संरक्षक अरविंद चित्राशं द्वारा लिखित/निर्देशित प्रसिद्ध लोकनाट्य "बिटिया की विदाई" का प्रोत्साहन और अवलोकन लखनऊ स्थित, दारुल सफा, विधायक निवास में चंद्रशेखर चबूतरा पर किया।
( चंद्रशेखर चबूतरा पर प्रसिद्ध लोकनाट्य "बिटिया की विदाई" को प्रोत्साहित करते हुए विधान परिषद के सदस्य यसवंत सिंह) |
विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह ने कहा कि चंद्रशेखर चबूतरा,आजमगढ़ मंडल के बलिया निवासी पूर्वप्रधानमंत्री स्व.चंद्रशेखर सिंह के नाम से पड़ा है. जिनकी विश्वव्यापी पहचान "युवा तुर्क" का सम्बोधन उनकी निष्पक्षता के कारण प्राप्त हुआ था। ऐसे बहुत ही कम लोग होते हैं जिन्हें विधाता कई योग्यताऐं देकर पृथ्वी पर भेजता है. जिन्हें शुमार उन्हीं व्यक्तियों में करना चाहिए। वह आचार्य नरेंद्र देव के काफ़ी समीप माने जाते थे.