News from - Pappu lal keer
राजसमंद। पंचायत समिति खमनोर की ग्राम पंचायत बामनहेड़ा में प्रगतिरत महात्मा गांधी नरेगा योजना के कार्यो का सामाजिक अंकेक्षण समिति के सदस्यों द्वारा सभी प्रगतिरत साइड पर निरक्षण किया गया।
(महात्मा गांधी नरेगा योजना सामाजिक अंकेक्षण बामनहेड़ा निरीक्षण) |
1. ग्रेवल सड़क खमाखेड़ा से सूरजपुरा तक
2.नाला निर्माण हरी शंकर जोशी के मकान से भील बस्ती नाले तक
3. चारागाह विकास एवं वृक्षारोपण कार्य खेडाना
4. नदी निरीक्षण हेतु वृक्षारोपण कार्य खेड़ाना आदि सभी साइड का निरीक्षण करवाया।