News from - UOT
जयपुर. विंटर सीजन में स्नो फाॅल और क्रिसमस की जुगलबंदी को बखूबी अपनी क्रिएटिविटी में मैनेजमेंट स्टूडेंट ने क्रिसमस सेलिब्रेशन के अवसर पर शोकेस किया। मौका था यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी व दीपशिखा कला संस्थान के मैनजमेंट स्टूडेंट्स की ओर से क्रिसमस डे सेलिब्रेशन के अवसर पर उनकी ओर से शोकेस किग डिजायन्स की एक्सहिबिशन का।
इस अवसर पर स्टूडेंट्स ने करीब एक माह की तैयारी के बाद तैयार किए गए स्नोमेन, स्नोवल्र्ड एवं सांता की स्पेषल ड्रेसेज शोकेस की। इस दौरान विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। स्टूडेंट्स ने इस अवतार विभिन्न प्रतियोगिताओ में भी भाग लिया क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान केक काटा गया एवं एक दूसरे को क्रिसमस की बधाईयां दी।
स्टूडेंट्स ने बताया कि इन प्रोजेक्ट्स को बनाने में नेपकिन, थर्माकोल, टाॅयलेट पेपर, टिष्यू पेपर, न्यूज पेपर, बटर पेपर , माउंट बोर्ड, काॅटन आदि का उपयोग किया गया। ग्रुप के वाईस चेयरमेन डाॅ अंशु सुराणा ने स्टूडेंट्स की क्रिएटिविटी की जमकर तारीफ की।