उत्तर प्रदेश राज्य संवाददाता (राहुल वैश्य)
शनिवार को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के जिला बलरामपुर में सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का लोकार्पण किया। 9,802 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित इस परियोजना के अंतर्गत 6,623.44 किलोमीटर लंबी नहरों का निर्माण किया गया है। यह नहर परियोजना अवध क्षेत्र के 9 जिलों में 14 लाख हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराएगी। इस परियोजना के लिए 5 नदियों को जोड़कर उनका पानी नहरों में लाया गया है। इन पांच नदियां इस प्रकार जोड़ा गया है: घाघरा को सरयू से, सरयू को राप्ती से, राप्ती को बाढ़गंगा से और बाढ़गंगा को रोहिणी नदी के साथ जोड़ते हुए पूरी नहर परियोजना तैयार की गई है।
(फोटो: जिला बलरामपुर में 'सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना' का लोकार्पण करते भारत के प्रधानमंत्री) |
परियोजना के लोकार्पण के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी की अनुकंपा से उत्तर प्रदेश में जिन 18 परियोजनाओं का चयन किया गया था उनमें से 17 परियोजनाएं पूरी हो चुकी है। गौरतलब है कि इस परियोजना पर विचार विमर्श सन् 1972 में हुआ था और इस परियोजना पर काम करने की शुरुआत सन् 1978 में हुई थी लेकिन 1978 से लेकर 2017 तक इस परियोजना का सिर्फ 52% ही काम पूरा हो पाया और 2017 से लेकर 2021 तक बाकी बचा 48% कार्य संपन्न हुआ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को लखनऊ में 10 लाभार्थियों को निःशुल्क राशन पैकेट देकर 'निःशुल्क राशन वितरण महाअभियान' का शुभारंभ करेंगे। इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी अंत्योदय एवं एवं गृहस्थी कार्डधारकों को मुफ्त में 05-05 किलो गेहूं/चावल प्रति व्यक्ति/माह दिया जाएगा।
इसके साथ ही सभी कार्डधारकों को प्रदेश सरकार द्वारा 01 किलो दाल, 01 लीटर खाद्य तेल व 01 किलो नमक भी दिया जाएगा।