Video clip from - Anil Saxena (Advocate)
मुंबई। पिछले दिनों 13 दिसंबर को मुंबई पुलिस ने ज़िले के उपनगर अँधेरी में चल रहे फेमस दीपा बार पर छापा मार कर छुपा कर रखी 17 बार डांसर को मुक्त कराया. पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्यवाही की गई।
मुंबई पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि अँधेरी इलाके में चल रहे दीपा बार में अवैध रूप से कुछ लड़कियों को बंधक बना कर रखा हुआ है एवं उनसे बार डांसर का काम करवाया जा रहा है. पुलिस ने सूचना की पड़ताल पर इसे सही पाकर कार्यवाही की परन्तु उसे शुरू मे कुछ भी हाथ नहीं लगा. बार संचालक की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं होने से भी शक नहीं हो रहा था.फिर भी अपनी कार्यवाही को जारी रखते हुए पुलिस ने हार नहीं मानी। अंततः पुलिस ने बार में लगे बड़े शीशों को हथोड़ों से तोडना शुरू किया। उनके पीछे हाई सिक्योरिटी लॉक दिखाई दिए जो कि सिर्फ अपने ही कोड से खुलते थे. उनको बड़ी मुश्किल से तोडा गया तो पुलिस बल भी हैरान रहे गया देख कर की एक छोटे तहखाने में कई बार बालाएं डर के मारे छुपी हुई थीं।
महिला पुलिस तहखाने मे गई, उसने 1 - 1 करके सभी को बाहर निकाला. इनकी संख्या 17 आंकी गई. कुछ को अर्ध नग्न अवस्था में पाया. कुल मिलाकर सभी युवा अवस्था की बालाएं थीं. मुंबई पुलिस को इस छापा मार कार्यवाही में 17 बार बालाओं को मुक्त कराने में 15 घंटे का समय लगा.