News from - अभिषेक जैन बिट्टू.
संयुक्त अभिभावक संघ ने शहीद स्मारक पहुंचकर बेरोजगारों के धरने को दिया समर्थन, खिलाये 11 किलो लड्डू
जयपुर। रविवार को राजस्थान सरकार का मंत्री मंडल विस्तार हुआ, इससे पूर्व शुक्रवार को शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने पद से इस्तीफा सौप संगठन के लिए कार्य करने की बात की थी। जिसके बाद से प्रदेश के अभिभावकों ने खुशी व्यक्त की। संयुक्त अभिभावक संघ का गोविंद सिंह डोटासरा को लेकर आरोप था कि वह निजी स्कूलों के संरक्षण ने एकतरफा फैसले लेकर अभिभावकों को प्रताड़ित होने पर मजबूर कर रहे है और इसी बात को लेकर पिछले आठ महीनों से गोविंद सिंह डोटासरा को बर्खास्त करने या इस्तीफा देने की मांग कर रहे थे।
प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा सत्ता के अहंकारी और निजी स्कूलों के संरक्षक होने के साथ-साथ अपरिपक्व नेता है। पिछले डेढ़ सालों से अभिभावक लगातार राहत की मांग कर रहे थे किंतु कभी अभिभावकों के हित मे कार्य नही किये। उम्मीद करते है नए शिक्षा मंत्री अभिभावकों की समस्याओं को सुनेगे, शिक्षा में सम्पूर्ण सुधार की दिशा में कार्य करेंगे। नवनिर्वाचित मन्त्रिमण्डल को हम शुभकामनाएं देते है। रविवार को शहीद स्मारक पहुँचकर संयुक्त अभिभावक संघ ने बेरोजगारों के धरने का समर्थन किया और अध्यक्ष उपेन यादव से मुलाकात की। इस दौरान धरने पर बैठे सभी बेरोजगार साथियो में 11 किलो लड्डू बांटे और शिक्षा राज्यमंत्री के इस्तीफे की खुशी मनाई। इस दौरान अभिभावकों और बेरोजगार साथियों ने गोविंद सिंह डोटासरा हाय-हाय के नारे लगाए।