News from - मोहन गहलोत
खेमराज चौधरी की अध्यक्षता में गठित वेतन विसंगति परीक्षण समिति ने राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति को प्राथमिकता देते हुए सर्वप्रथम वार्ता हेतु आमंत्रित किया
संघर्ष समिति द्वारा दिए गए दस्तावेजों को और प्रस्तुत तथ्यों को किया गंभीरता से पठन एवं मनन
जयपुर। आज श्रीमान खेमराज चौधरी अध्यक्ष वेतन विसंगति परीक्षण समिति की अध्यक्षता में जयपुर में वित्त भवन के सी ब्लॉक कमरा नंबर 204 में राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक गिरिराज शर्मा के नेतृत्व दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक आयुष नर्सेज की वेतन विसंगति के संदर्भ में सकारात्मक माहौल में मीटिंग सम्पन्न हुई।
संघर्ष समिति के द्वारा मांग पत्र में वेतन विसंगति
१.(ग्रेड पे 4200)
२.ऐलौपैथिक नर्सेज की तरह नर्सिंग भत्ता
३.पदनाम परिवर्तन
४.कैडर रिव्यू
को लेकर विस्तृत रुप से सकारात्मक चर्चा की गई. संघर्ष समिति द्वारा वेतन विसंगति परीक्षण समिति को चारों बिन्दुओं पर तथ्यात्मक दस्तावेज उपलब्ध करवाकर समस्त बिन्दुओं पर श्रीमान खेमराज सहीत सभी सदस्यों के समक्ष अकाट्य तथ्य रखें।
संघर्ष समिति द्वारा दिए गए दस्तावेजों को अवलोकन कर और संघर्ष समिति के द्वारा रखे गए बिन्दुओं को सुनकर परीक्षण समिति ने माना कि आयुष नर्सेज के साथ वेतन विसंगति में भटनागर कमेटी द्वारा चूक हुई है. जिससे आयुर्वेद नर्सेज का मनोबल गिरा हुआ है।
वेतन विसंगति परीक्षण समिति ने राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा पेश की गई आयुष नर्सेज की चारों मांगों पर सकारात्मकता प्रकट करते हुए सैद्धांतिक सहमति से अवगत कराया है। खेमराज वेतन विसंगति परीक्षण समिति के सभी सदस्यों ने बताया कि आयुष नर्सेज को उचित सम्मान मिलना चाहिए ।
आज की मीटिंग में राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक श्री गिरिराज जी शर्मा के नेतृत्व प्रदेश कार्यालय मंत्री मोहन गहलोत, प्रदेश प्रवक्ता रतन कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कनक मल डामोर और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेश कुमार जी झुन्झुनूं उपस्थित रहे।