उत्तर प्रदेश संवाददाता (राहुल वैश्य)
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज
उत्तर प्रदेश में पावन अयोध्या नगरी दीपावली के अवसर 9 लाख दीयों से जगमगा उठी। भगवान श्रीराम जी की पावन जन्मस्थली अयोध्या में आज भव्य 'दीपोत्सव' कार्यक्रम में प्रदेश सरकार और डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने सर्वाधिक दीयों का प्रज्ज्वलन कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज नाम दर्ज कराया।
दीपावली के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को अपनी शुभकामनाएं दी इसके साथ ही उन्होंने मीडिया के माध्यम से अपील करी कि प्रदेश के माननीय जनप्रतिनिधि और सरकारी कर्मचारी एक-एक गरीब परिवार को गोद ले और उनके घर में दीप का प्रज्ज्वलन कर मिठाई पहुंचाने का काम करें।
उत्तर प्रदेश सरकार ने आज घोषणा करी कि वह मुफ्त खाद्यान्न योजना को होली तक आगे बढ़ाएंगे इस योजना से 15 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे। इसके अंतर्गत अंत्योदय कार्ड धारक व पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को मुफ्त राशन के साथ चीनी, दाल, तेल व नमक भी दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वनटांगिया गांव में अपनी दीपावली मनायेंगे वनटांगिया गांव में दीपावली मनाने का सिलसिला उनका 2009 से जारी है। वनटांगिया गांव में प्रशासनिक अमला पूरी तरीके से तैयारी में जुटा है साथ ही ग्राम वाले भी मुख्यमंत्री के आगमन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
दीपावली के बाद उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का पिटारा खोल सकती है उम्मीद जताई जा रही है कि दीपावली के बाद विभिन्न प्रशासनिक विभागों में उत्तर प्रदेश सरकार लगभग 20000 पदों पर नियुक्तियां करेगी। इन रिक्तियों को भरने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार इसी माह विज्ञापन जारी करेगी और परीक्षाएं जनवरी से लेकर मार्च तक संपन्न करायेगी।