News from - Mukut Bihari
चौमूं (जयपुर), जालसू पंचायत समिति के विकास अधिकारी ओम्कारेश्वर शर्मा ने बताया कि देवगुढा पंचायत में प्रशासन द्वारा 13 लोगों को पट्टे जारी किए और 2 लोगों की पेंशन। कई वर्षों बाद पट्टे मिलने से लोगों के चेहरे पर रौनक देखने को मिली। पट्टे वितरण के दौरान पंचायत में सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया, जो चर्चा का विषय रहा।
पट्टा वितरण कार्यक्रम के दौरान अतिथि के रूप में उपखण्ड अधिकारी प्रिय व्रत सिंह चारण आमेर (जयपुर), सहायक कलेक्टर श्रीमति अर्पणा सिंह, जिला प्रमुख मोहन डागर, उप प्रधान हरीराम, सरपंच सुल्तान चोपडा ने लोगों को अपने हाथ से पट्टे वितरित किए गए और पूरे कार्यक्रम की सराहना की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंचायत समिति जालसू के सहायक विकास अधिकारी मूलचन्द मीणा और विष्णु कुमार बालानी, सहायक अभियंता मोहित वर्मा और ग्राम विकास अधिकारी कालू राम जाट, कनिष्ठ लिपिक श्रीमति एकांतमिका एवम् अन्य विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे।
शिविर में कोविड-19 का वैक्सीनेशन कैंप भी लगाया गया।