रिपोर्टर- पप्पू लाल कीर (राजसमंद)
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा कांकरोली
सामायिक से शांति की प्राप्ति - मुनी संजय कुमार
कांकरोली। आज महा तपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनि श्री संजय कुमार, मुनि श्री प्रकाश कुमार एवं मुनि श्री सिद्ध प्रज्ञ के सानिध्य में सामायिक दिवस की आराधना की गई। इस अवसर पर अखिल भारती तेरापंथ युवक परिषद द्वारा, तेरापंथ युवक परिषद कांकरोली के तत्वाधान में सामायिक का अभिनव प्रयोग किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धा एवं जागरूकता से भाग लिया। प्रारंभ में मुनि सिद्ध प्रज्ञ ने सामायिक का अभिनव प्रयोग कराते हुए कहा सामायिक समता की साधना है। इसमें अशुभ कर्मों का नाश होता है। एक सामायिक करने वाला व्यक्ति सामायिक काल तक साधु जैसा बन जाता है। आत्मा में रहना ही सामायिक है। अपने स्वभाव में रहना ही सामायिक है।
मुनि श्री ने जब योग ध्यान योग स्वाध्याय योग आदि के माध्यम से सामायिक का अभिनव प्रयोग कराते हुए आचार्य तुलसी को याद किया। कार्यक्रम का मंगलाचरण महिला मंडल के बहिनों के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपासक विनोद बड़ाला ने गीत का संगान किया।
मुनि श्री संजय कुमार ने कहा सामायिक से शांति की प्राप्ति होती है। उन्होंने भगवान महावीर की आध्यात्मिक यात्रा की चर्चा करते हुए उनके पूर्व बहू की जानकारी दी, मर्यादा का वाचन किया। मुनि श्री प्रकाश कुमार ने जिज्ञासाओं का समाधान किया। तेरापंथ सभा के मंत्री हिम्मत कोठारी ने बाहर से आए लोगों का हार्दिक स्वागत किया।
तेरापंथ महिला मंडल मंत्री श्रीमती मनीषा कछारा ने जाप कि जानकारी दी। परिषद मंत्री दिव्यांश कछारा ने बताया कि अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की 350 शाखाएं पूरे देश मे प्रतिवर्ष पर्युषण महापर्व के दौरान अभिनव सामायिक का आयोजन करवाती है।
कोषाध्यक्ष रितेश टूकलिया ने बताया कि समाज में आध्यात्मिक विकास हेतु तेरापंथ धर्म संघ के ग्यारहवें आचार्य श्री महाश्रमण जी के इंगित अनुसार हमारी संस्था समय समय पर ऐसे कार्य आगे भी करती रहेगी। ये सारी जानकारी परिषद सहमंत्री लविश मादरेचा ने दी।
इस अवसर पर बिनोल, राजनगर, धोइंदा, आमेट, मोही, आदि गांव से श्रद्धालु जन उपस्थित थे। कल वाणी संयम दिवस मनाया जाएगा।