News from - किसान महापंचायत
नई दिल्ली। किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने बताया कि प्रतिदिन की भांति आज भी सत्याग्रह के लिए किसान पहुंचे जंतर-मंतर पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और पहुंचाया दिया संसद मार्ग थाने में, जहां किसानों को निरूद्ध किया गया.
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी का कानून बनाने व तीनों कानूनों को निष्प्रभावी बनाने को लेकर सत्याग्रह जारी है. यह सत्याग्रह आंदोलन किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में 5 जुलाई से लगातार जारी है।
आज निम्न किसानों को भी गिरफ्तार किया गया। किसान महापंचायत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष छीतर लाल गुर्जर, युवा प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद चौधरी, प्रदेश मंत्री बत्तीलाल बैरवा, प्रचार प्रसार मंत्री मिश्रीलाल गुर्जर, दूदू संयोजक रामगोपाल गुर्जर, समाज सेवी जगदीश पालीवाल आदि।