News from - गोपाल सैनी (कार्यालय सचिव-किसान महापंचायत)
दिल्ली. किसानों को उनकी उपजों के उचित दाम दिलाने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी का कानून बनाने हेतु जंतर-मंतर पर सत्याग्रह निरंतर जारी है। सत्याग्रही चलती बरसात में पुलिस थाना संसद मार्ग में भवन के छज्जे के नीचे अपनी दरी बिछाकर बैठे हैं क्योंकि इनको पुलिस ने निरुद्ध किया हुआ है।
(बरसात में भी सत्याग्रह चालू रहा उसी का एक चित्र) |
आज राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मुसद्दी लाल के प्रस्ताव पर सभी सत्याग्रहियों के सर्वसम्मत प्रस्ताव के उपरांत राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने दिल्ली प्रदेश से सुरेश छिल्लर को सत्याग्रह के संयोजक बनाने की घोषणा भी की है।