News from - गोपाल सैनी (कार्यालय सचिव-किसान महापंचायत)
जयपुर से दिल्ली का 282 वां दिन और जंतर-मंतर पर सत्याग्रह का 63 वां दिन
नई दिल्ली. न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी का कानून बनाने एवं दाने-दाने की खरीद सुनिश्चित करने के लिए आज 63 वें दिन भी सत्याग्रहियों का सत्याग्रह जारी हैं। 5 जुलाई से इन दो माहों में 63 वे दिन तक सत्याग्रह में 626 सत्याग्रहियों ने भाग लिया। इनमें राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र एवं तमिलनाडु के सत्याग्रही सम्मिलित है।
सभी सत्याग्रही नियमित तौर पर जंतर मंतर पर सत्याग्रह के लिए चलते है,पुलिस द्वारा रोकने पर पटेल चौक मेट्रो स्टेशन/ जंतर मंतर एवं पुलिस थाना संसद मार्ग में बैनर के साथ नारेबाजी करते हैं, जिनमें मुख्य " नई चेतना आई है -हलधर हलधर भाई है", "एमएसपी पर खरीद का - कानून बनाओ कानून बनाओ", " रामपाल जाट के संघर्ष में -किसान समाज साथ है", "हम शांति के दूत हैं - भारत मां के पूत है", " ये सत्याग्रही कहां चले - जंतर मंतर थाने चले", और "भारत माता की जय हो" के प्रमुख नारे लगाते है।
मेट्रो स्टेशन पटेल चौक/जंतर मंतर पर पुलिस पहुंचती है, सत्याग्रहियों को अपनी अभिरक्षा में लेती है और उनका दिन पुलिस थाने में ही व्यतीत होता है। अन्य दिनों की भांति आज भी सत्याग्रही किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मुसद्दी लाल यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष छीतर लाल गुर्जर , प्रचार प्रसार मंत्री मिश्री लाल गुर्जर, प्रदेश मंत्री बत्तीलाल बैरवा एवं हरियाणा से समाजसेवी इन्द्रजीत नेहरा के साथ टोंक जिले की तहसील उनियारा के रूपपुरा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच भंवर सिंह चौधरी भी सत्याग्रह में सम्मिलित हुए ।