News from - उत्तर प्रदेश संवाददाता (राहुल वैश्य)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में टोक्यो ओलंपिक गेम्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया. इस समारोह में प्रदेश के सभी 75 जिलों से भी उत्कृष्ट खिलाड़ी भाग लेने पहुंचे थे। इस समारोह में प्रदेश सरकार द्वारा ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले जैवलिन थ्रो के खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को 2 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी गयी. वही रजत पदक विजेता वेटलिफ्टर मीराबाई चानू व पहलवान रवि दहिया को 1.5 करोड़ रुपये दिए गए। हालांकि मीराबाई चानू स्वास्थ्य खराब होने के चलते समारोह में शामिल नहीं हो सकी।
(फोटो : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया) |