अकारण मृत्यु होने पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश शर्मा को समाज बंधुओं की उपस्थिति में ज्ञापन दिया

News from - Pappu lal keer

     अजमेर। मेहरा, कीर, कहार, कश्यप, केवट समाज अजमेर के द्वारा आज को मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश महोदय को केशवरायपाटन बूंदी मैं, वर्षाजनित दर्दनाक हादसे मैं समाज के स्वर्गीय महेंद्र केवट परिवार के 7 सदस्यो की अकारण मृत्यु होने के कारण उनके आश्रितों को राज्य सरकार की ओर से 10 लाख रूपये और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नोकरी देने के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश शर्मा को समाज बंधुओं की उपस्थिति में ज्ञापन दिया गया.


     ज्ञापन देने वालों में नगर निगम अजमेर के पूर्व पार्षद एवं भाजपा नेता प्रकाश मेहरा, मदन कोडायत, अशोक कश्यप, गौतम मेहरा, मंगल सिंह मलिया, कैलाश मेहरा, बाबूलाल मेहरा, अनिल मेहरा, अविनाश मेहरा,  गजेंद्र  मेहरा, ललित मेहरा, लक्ष्मी नारायण मेहरा, अरुण मेहरा, सहित कई समाज बंधु उपस्थित रहे.
     आज ज्ञापन देने पधारे सभी समाज बंधुओं का बहुत-बहुत आभार, धन्यवाद. समस्त मेहरा, कीर, कहार, कश्यप, केवट समाजवासी अजमेर मदन कोडायत, अशोक कश्यप, मंगल मलिया, प्रकाश मेहरा (पूर्व पार्षद).