नई दिल्ली। भारत की राजनीति में तेजी से उभरती हुई राजनैतिक पार्टी "राष्ट्रवादी विकास पार्टी " को मिली भारत निर्वाचन आयोग से मान्यता। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस मे पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉ. अनूप कुमार श्रीवास्तव ने भारत निर्वाचन आयोग से जारी रजिस्ट्रेशन पत्र प्रेस को जारी किया। Registration Under Section 29 A के अंतर्गत पार्टी का रजिस्ट्रेशन नम्बर 56 /090 /2020-21 / PPS-I है.
साथी ही पार्टी अध्यक्ष ने आनेवाले समय में पार्टी की गतिविधियों पर प्रकाश डाला और अपने कार्यकर्ताओं से आनेवाले समय मै चुनाव के लिए तैयार रहने का आव्हान किया.
राष्ट्रवादी विकास पार्टी को मिली भारत निर्वाचन आयोग से मान्यता