News from - DAYA NIDHI
डाक्टर्स के योगदान को सम्मान देने के लिए हर साल राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है। यह दिन भारत के उत्कृष्ट चिकित्सक और भारत रत्न से सम्मानित डॉ. बिधान चंद्र रॉय के जन्मदिन के उपलक्ष्य में हर वर्ष 1 जुलाई को मनाया जाता है और इसकी शुरुआत वर्ष 1991 में की गयी थी। डॉक्टर जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे मरीजों का न सिर्फ इलाज करते हैं, बल्कि उन्हें एक नया जीवन भी देते हैं। इसलिए उन्हें धरती पर भगवान का दर्जा दिया गया है।
डॉक्टरों के समर्पण और ईमानदारी के प्रति सम्मान जाहिर करने के लिए हर साल इस दिन को मनाया जाता है। हर वर्ष इस दिन कई तरह के समारोह आयोजित किए जाते थे परंतु इस वर्ष भी वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर जैसी विषम परिस्थितियों की वजह से ये सम्मान समारोह धूमधाम से आयोजित नहीं किए जा रहे हैं। ऐसे में हम देशवासी सोशल मीडिया के जरिए डॉक्टरों को सलाम.
वे जिस चुनौती के बीच काम कर रहे हैं, कोरोनाकाल में मानवजाति के सेवार्थ जिस प्रकार समर्पित हैं, वह अतुलनीय है और उसका कोई मोल नहीं चुकाया जा सकता। आज उन सभी डॉक्टर्स एवं पशुचिकित्सकों को राष्ट्र का सादर नमन एवं आत्मीय शुभकामनाएं !